आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शिक्षाविद रविन्द्र नाथ त्रिपाठी





नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की शुक्रवार को शिक्षाविद रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने सदस्यता ग्रहण की। उन्हें आप के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। रविन्द्र नाथ के साथ उनके समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि रविन्द्र नाथ त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के गाजिपुर से ताल्लुक रखते हैं। वहीं यह पूर्व में बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में विभिन्न् पदों पर रहे हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में इनका काफी योगदान रहा है वहां इनके स्कूल और कॉलेज भी हैं । संजय सिंह ने कहा कि श्री त्रिपाठी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय गुंडा राज है अपराधियों में कोई भय नहीं रहा है। हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता जा रहा है। वहीं रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी जो मुझे आदेश देगी मैं उसका पालन करूंगा और सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूती प्रदान करूंगा। ज्ञात हो कि रविन्द्र नाथ त्रिपाठी गाजीपुर स्थित श्री हरिशंकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्री शिव कुमार ग्रामीण बालिका और श्री कृष्णबालिका विद्यालय के संस्थापक सदस्य हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पढ़िए कैसे किया जीटीटीसीआई फिजी दूतावास में होली पार्टी का आयोजन हमारी इस पूरी रिपोर्ट में

गुरु नानक पब्लिक स्कूल और वॉयस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस देखिए कैसे मनाया दिया सबसे अच्छा संदेश पढिये हमारी रिपोर्ट

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी विधानसभा में देखिए कैसे निकाली धन्यवाद और संकल्प रैली