चम्पारण के प्रवासी मजदूरों को रोजगार क्यों नहीं दे रही नीतीश सरकार : हीरालाल प्रसाद (राजद कार्यक
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, पूर्वी चम्पारण के पहाड़पुर प्रखंड में राजद( RJD) कायकर्ताओं ने विधानसभा में संगठन को मजबूत करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, एक विचार संगोष्टी का आयोजन किया! संगोष्ठी की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष आनंद मोहन बारी ने किया ! वही संगोष्ठी में राजद के पदाधिकारी, नवलकिशोर पांडेय (उपाध्यक्ष, प्रदेश कमिटी अधिवक्ता प्रकोष्ट) रमेश सिंह (जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ट) परमानंद सहनी (जिला महासचिव) मजहर हुसैन (प्रखंड मिडिया प्रभारी) उपस्थित हुए!
गोविन्दगंज विधानसभा के राजद के वरिये नेता हीरालाल प्रसाद, जो की युवा अवस्था से ही पार्टी के जमीनी विस्तार के लिए अपना समय देकर पार्टी की नीव को मजबूत किया !
उन्होंने बताया की कोरोना महामारी के दौरान चम्पारण में 1,63,0000 (एक लाख तिरेषठ हजार) मजदूरों का आगमन हुआ है ! जो अपने रोजी रोटी के लिए प्रवासी जीवन व्यतीत कर रहे थे ! ऐसे में केंद्र और राज्य की सरकार उन्हें घर पर ही रोजगार देने की जुमला दे रही थी, पर अभी तक इन मजदूरों की सुध नितीश सरकार ने नहीं लिया ! आज फिर से इन मजदूरो को सरकार से निराशा मिली है ! उन्होंने बताया की राज्य सरकार युवाओ के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रही है ! आज जब आधुनिक तंत्रो का इतना विकास हुआ है इसके वाजूद सरकार छात्रों को तीन साल में डिग्री नहीं दे पा रही है ! आज भी बिहार का छात्र तीन साल की अपनी ग्रेजुशन की डिग्री चार से पांच साल में लेने को विवश है ! वही डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर राजद के सभी कार्यकर्ताओ ने अपनी नाराजगी जाहिर की, और अपने नेता तेजस्वी यादव के आव्हान पर 5 जुलाई को पुरे विधानसभा में साइकल मार्च कर सरकार के गरीब विरोधी नीतियों का विरोध करने का निर्णय लिया !


Comments