80 साल की बुजुर्ग महिला का 4 बार कोरोना टेस्ट निकला निगेटिव, फिर भी शरीर में डेवलप हुए Antibodies
देश की राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 80 साल की बुजुर्ग महिला का 4 बार कोरोना टेस्ट किया गया लेकिन हर बार रिपोर्ट निगेटिव आई। बावजूद इसके महिला के शरीर में कोरोना एंटीबॉडीज (Antibodies) पाई गई हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों के सामने इस घातक वायरस की प्रकृति को लेकर फिर एक चुनौती खड़ी हो गई है कि आखिर यह मानव शरीर के अंदर प्रवेश कर किस तरह से कार्य करता है। इस वायरस के लक्षण भी लगातार बदलते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर्स भी इस घटना से हैरान थे क्योंकि कोरोना जैसे लक्षण वह महिला में देख रहे थे लेकिन हर बार टेस्ट निगेटिव आ रहा था। बुजुर्ग महिला का नाम कृष्णा बताया जा रहा है। महिला में कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण जिसमें हाई टोटल ल्यूकोसाइट (White Blood Cell) काउंट और Chest X-Ray में एटिपिकल न्यूमोनिया पाया गया था।
बुजुर्ग महिला बीमार होने पर AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती की गई थी, जब उन्हें डिस्चार्ज करने की तैयारी की जा रही थी उसी दौरान डॉक्टर्स ने तय किया कि उनका SARS-CoV2T test कराया जाए जिससे यह पता चल सके कि उनके शरीर में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडीज (Antibodies) डेवलप हुई है कि नहीं।
इस टेस्ट की जब रिपोर्ट्स आई तो डॉक्टर्स भी आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि उनका एंटीबॉडीज टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। एम्स में भर्ती होने के बाद डॉक्टर्स ने महिला का RT-PCR टेस्ट सबसे पहले 25 जून को किया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद 29 जून, 02 जुलाई और 07 जुलाई को फिर टेस्ट किया गया लेकिन तीनों बार कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया गया।
इस मामले में दिलचस्प बात ये है कि डॉक्टर्स ने महिला का तीन और बार टेस्ट इस वजह से किया क्योंकि उन्हें लगता था कि एक बार में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट सही नहीं आती है, लेकिन चार बार टेस्ट करने के बाद भी रिपोर्ट निगेटिव ही निकली।
इसके पूर्व दिल्ली के ही एक 26 साल के डॉक्टर अभिषेक भयाना जो मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट में काम करते थे उनके भी कोरोना टेस्ट निगेटिव आए थे लेकिन उनकी इन लक्षणों के साथ मौत हो गई।

Comments