पेड़ पर लगी LED स्क्रीन पर अमित शाह को सुन रहे लोगों की तस्वीर को लेकर ट्विटर पर केसे फूटा गुस्सा
बीजेपी ने अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को हुई शाह की इस वर्ग रैली के लिए प्रदेश भर में लगभग 70,000 फ्लैट स्क्रीन टीवी और 15,000 बड़ी एलईडी स्क्रीन्स लगवाई थीं।
खास बातें
अमित शाह ने की थी वर्गीय जनवाद
70 हजार टीवी और 15 एलईडी स्क्रीन लगाए गए थे
इंटरनेट पर मिल रही है तीखी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल में जनसंवाद नाम से एक वर्ग रैली की थी। उनके इस भाषण को प्रसारित करने के लिए प्रदेश भर में हजारों एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं। अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसको लेकर वेब पर चर्चा हो रही है। बंगाल के किसी सुदूर इलाके की इस फोटो में एक एलईडी टीवी बांस के पेड़ों में लट आसमानी दिख रही है, जिसके सामने कुछ बच्चों सहित कुछ लोग भाषण सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब पश्चिम बंगाल चक्रवात अम्फल से अभी उबरा भी नहीं है और पूरा देश कोरोनावायरस की जबरदस्त गिरफ्त में है, तो इस फोटो को वेब पर तीखी संपत्तियों मिल मिल रहे हैं।
पार्टी सूत्रों से पता चला कि भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को हुई शाह की इस वर्ग रैली के लिए प्रदेश भर में लगभग 70,000 फ्लैट स्क्रीन टीवी और 15,000 बड़ी एलईडी स्क्रीन्स लगवाई थीं। अनुमान है कि राज्य में 78,000 पोलिंग बो हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने ये तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, 'बंगाल के सुदूर इलाकों में लोग अमित शाह को बीजेपी के जनवाद के दौरान सुन रहे हैं। पिछले पांच वर्षों से बीजेपी की कोशिशों का यह नतीजा है। लोगों को अच्छे दिन चाहिए। '
लेकिन इस तस्वीर पर बस विपक्षी पार्टियों ने ही नहीं सैटेलाइट यूजर्स ने भी सवाल उठाए। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता राकेश सचान ने एक ट्वीट में कहा कि बीजेपी कोरोनावायरस से प्रभावित हुए गरीबों और मजदूरों को 7,500 रुपए नहीं भेज सकते हैं या उनके घर नहीं पहुंच सकते लेकिन चुनावी प्रचार के लिए सबकुछ करेंगे।
बीजेपी ने अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को हुई शाह की इस व लिए काल्पनिक रैली के लिए प्रदेश भर में लगभग 70,000 फ्लैट स्क्रीन टीवी और 15,000 बड़ी एलईडी स्क्रीन्स लगवाई थीं।
आम आदमी पार्टी ने भी इस तस्वीर को साझा कर लिखा, 'वेंटिलेटर्स की जगह एलईडी स्क्रीन लग रहे हैं, देश सच है - बदल गया है।'
बीजेपी ने मंगलवार को कहा कि अमित शाह की जनतावाद रैली सफल रही थी, इसे पूरे पश्चिम बंगाल में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस दावे को 'वास्तविकता से बहुत दूर' बताया है।
अमित शाह ने दिल्ली से बीजेपी के राष्ट्रीय कैंपेन के जनवाद को संबोधित किया। उनकी तरफ से कहा गया है कि इस कैंपेन का चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन इस कैंपेन के तहत सबसे पहले बंगाल और बिहार में रैलियां की गई हैं, इन दोनों राज्यों में चुनाव होने हैं।




Comments