भोगांव *प्यासो!* *रहो न दश्त में बारिश के मुन्तज़िर* , *मारो ज़मीं पे पाँव कि पानी निकल पड़े ।* जनाब अब्दुल मुबीन साहब (सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश)
अध्यापक अपने अनुभवों को अपने छात्रों के साथ साझा करें और अपने कार्य एवं व्यवहार से उनको प्रोत्साहित करें। यह विचार मिशन फॉर क्वालिटी एजुकेशन उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित 8 दिवसीय वेब गोष्ठी के पाँचवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन उपस्थित हुए सूबे के सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक श्री अब्दुल मुबीन साहब ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहे। सहायक शिक्षा निदेशक महोदय ने मिशन फॉर क्वालिटी एजुकेशन उत्तर प्रदेश की समस्त टीम की सराहना करते हुए कहा कि आप सब बेसिक शिक्षा के सितारे हैं आप सभी शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा के उन्नयन हेतु बहुत परिश्रम किया है। ग्रीष्म अवकाश और लॉक डाउन के चलते भी आप सभी शिक्षक प्रयास कर रहे हैं यह अपने आप में एक स्वप्रेरित संकल्प है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। वेब गोष्ठी में निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्ताकार श्री शेखर शरण राय, लक्ष्मी निगम जी, आशोक कुमार जी, डॉ श्रवण कुमार गुप्ता जी, शिवम कुमार जी ने शिक्षक डायरी के महत्वपूर्ण विंदुओ पर चर्चा कर शिक्षक साथियों को इसके नियमित उपयोग का महत्व बताया। इससे पूर्व शेखर शरण राय जी ने लर्निंग आउटकम पर विस्तृत चर्चा की। मिशन फॉर क्वालिटी एजुकेशन उत्तर प्रदेश संयोजक मण्डल के प्रमुख सदस्य मोहम्मद इशरत अली प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रजवाना मैनपुरी ने बताया कि शिक्षा महानिदेशक श्री विजय किरन आनंद सर द्वारा जारी प्रेरणा मॉडयूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह में संग्रहित समस्त 18 चरणों को सरल और सुगम भाषा में समझने तथा इनसे जुड़े शिक्षकों के जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के उद्देश्य से इन तीनों मॉडयूल के लेखन मण्डल के सदस्यों से सभी अध्यापकों को इस वेब गोष्ठी के माध्यम से परिचित करवाया जा रहा है। हमारी टीम में तकनीकी सहयोग हेतु मोहम्मद इशरत अली,अमरेंद्र मिश्रा, हृदयेश गोस्वामी, प्राणेश मिश्रा, देवेन्द्र रावत, खुर्शीद हसन, अभिषेक पुरवार,खुर्शीद अहमद, अनंत तिवारी, हेमंत तिवारी का विशेष योगदान रहा। वेब गोष्ठी में प्रतिभागी शिक्षकों में सोनम पाण्डे कानपुर,रेनु अग्रवाल गौतम बुद्ध नगर, देवेश अवस्थी मैनपुरी, आलोक कुमार मेरठ, नितिन यादव मैनपुरी, विशाल गांधी बहराइच, फिरोज खान गाजियाबाद,हुकुम सिंह फरुखाबाद, सैयदा लखीमपुर,यामीन खान शामली,शिवम हरदोई,अर्चना, आसु लखनऊ के अतिरिक्त लगभग 200 से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Comments