सिलेंडर में लगी आग से घर ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला दुवे चौक में सोमवार की सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग से घर गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम व कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
सोमवार की सुबह मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला दुवे चौक निवासी रामगोपाल बिलैया के मकान में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गयी। धीरे-धीरे आग की चपेट में घर गृहस्ती का सामान धू धू कर जलने लगा। घटना की सूचना आस-पड़ोस के लोगों व परिजनों द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड टीम के प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पा सकते थे तब तक घर गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया था। पीड़ित रामगोपाल ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति वैसे ही खराब थी और ऐसे में घर गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो जाने से उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Comments