बीन स्टार संस्था ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता जी के अध्यक्ष बनने पर मनाई ख़ुशियाँ
दिल्ली ।नव निर्वाचित दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मान्निय आदेश गुप्ता जी को संगीता
तलवार (भाजपा उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी बाहरी ज़िला महिला मोर्चा ) ने बधाई कुछ
अलग तरीक़े से दी ।संगीता तलवार अध्यक्ष बीन स्टार संस्था व उनके सदस्यों ने वृक्ष
लगाकर व बच्चों को ओर असहाय लोगों को कचोड़ीआलू ,फ़्रूटी , सेनिटाइज़र ,घर के बने
मास्क वितरण किए । बीन स्टार संस्था की अध्यक्षा संगीता तलवार ने कहा जब वो आदेश
गुप्ता को बधाई देने गई तो उन्होंने अपने बोर्ड न लगाने व उसमें पैसा व्यर्थ ना करे
ग़रीबों की सहायता करे ये बात कही ।उसी बात का अनुसरण करते हुए उन्होंने पर्यावरण
को साफ़ रखने हेतु पेड़ लगाए व ग़रीबों को सामान वितरण किया । कार्यक्रम में मुख्य
भूमिका में अमित मित्तल व संस्था के सदस्यों की रही सहभागिता। मै संगीता तलवार
धन्यवाद करती हूँ अमित मित्तल का जिन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग दिय

Comments