नेपाल बॉर्डर पर नेपाल सशस्त्र पुलिस ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक भारतीय की मौत, दो घायल



सीतामढ़ी
भारत-नेपाल में सीमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, जानकीनगर बॉर्डर पर नेपाल शस्त्र बल की ओर से फायरिंग की गई है, जिसमें खेत पर काम कर रहे एक भारतीय शख्स की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, फायरिंग का ये मामला भारत-नेपाल सीमा विवाद से जुड़ा हुआ नहीं है। सीतामढ़ी जिले के एसपी ने बताया कि ग्रामीणों और नेपाल सशस्त्र पुलिस के बीच में शुक्रवार को झड़प हो गई। जिसमें नेपाल पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई है। नेपाल क्षेत्र में ये घटना हुई है।

सीतामढ़ी के एसपी बोले- नेपाल क्षेत्र में हुई घटना
सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार से फोन पर हुई विशेष बातचीत में बताया कि फायरिंग की ये घटना नेपाल क्षेत्र में हुई है। इसमें एक भारतीय की मौत हुई है और दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है, वह भ्रम से बाहर हैं। जिले के वरिष्ठ अधिकारी कैंप द्वारा मामले की जांच कर रहे हैं और ज्यादा जानकारी मिलने पर आगे कुछ बताया जाएगा

जानकारी के मुताबिक, फायरिंग का पूरा मामला नारायणपुर और लालबन्दी बॉर्डर इलाके का है। पिपरा परसाइन पंचायत के जानकी नगर बॉर्डर पर कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों से झड़प हो गए। जिसके बाद नेपाल पुलिस के जवानों ने इन लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जिसमें जानकी नगर टोले लालबन्दी के निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र डिकेश कुमार की मौत हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

पढ़िए कैसे किया जीटीटीसीआई फिजी दूतावास में होली पार्टी का आयोजन हमारी इस पूरी रिपोर्ट में

गुरु नानक पब्लिक स्कूल और वॉयस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस देखिए कैसे मनाया दिया सबसे अच्छा संदेश पढिये हमारी रिपोर्ट

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी विधानसभा में देखिए कैसे निकाली धन्यवाद और संकल्प रैली