खाने की तलाश में खेत की फेंसिंग पर चढ़ा हाथी, करंट लगने से हुई मौत

थाईलैंड
से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां पर खाने की तलाश में भटक रहे एक हाथी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने अपने आम के फार्म को जानवरों से बचाने के लिए चारों तरफ बिजली के तार लगाए थे. जिसके पास यह हाथी 5 जून को मरा मिला. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई है.
थाईलैंड की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन विभाग के अफसरों का कहना कि यह हाथी भूखा था और खाने की तलाश में यहां आया था. जिसकी करंट लगने से मौत हुई. शनिवार को पार्क रेंजर्स ने हाथी को देखा तो वन विभाग के लोगों को जानकारी दी. जांच में पाया गया कि उसके शरीर पर जलने के निशान थे. जिसके बाद फार्म के मालिक ने भी ये माना कि उन्होंने बिजली के तार लगाकर करंट छोड़ा था. लेकिन हाथी यहां कैसे आया और उसे करंट कब लगा, इसकी जानकारी उसके पास नहीं है.
करंट लगने से हाथी की मौत

हाथी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद उसकी मौत की असली वजह सामने आएगी. खेतों में काम करने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर जंगली जानवर काफी नुकसान करते हैं. जिसकी वजह से यह बिजली के तार लगाए रखते हैं.
सूंड में लगा था करंट

देश में एक गर्भवती हाथिनी की मौत से हंगामा मचा हुआ है. हथिनी ने पटाखों से भरे अनानास खान लिए थे. जिसके बाद पानी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई थी. इस मामले की जांच चल रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि किसान ने जंगली जानवरों को भगाने के लिए रखे थे. जिसे हथिनी ने खा लिया था और उसका मुंह और सूंड जल गए थे.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़िए कैसे किया जीटीटीसीआई फिजी दूतावास में होली पार्टी का आयोजन हमारी इस पूरी रिपोर्ट में

गुरु नानक पब्लिक स्कूल और वॉयस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस देखिए कैसे मनाया दिया सबसे अच्छा संदेश पढिये हमारी रिपोर्ट

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी विधानसभा में देखिए कैसे निकाली धन्यवाद और संकल्प रैली