मरने के बाद भी ये बर्ताव, शव को टेम्पो में फेंका फिर उस पर लाद दी बाइक
बेगूसराय ।मज़ूरों के साथ जीत जी जो हो रही है उसे कौन जनता नहीं है लेकिन मरने के बाद भी उनके शिष्यों के साथ घिनोना खेल बहुत विचलित करने वाला है, एक शव को कचरे की तरह वाहन पर लादने की यूपीआई - आयी शांतिवीर की लोगों की जेहन से मिटी भी नहीं थी कि इस बीच बिहार के बेगुसराय से एक शांतवीर आई है, जो मानवता को शर्मसार कर देगी, बेगुसराय (बेगूसराय) जिले के बलिया में शनिवार को बाइक सवार 29 वर्षीय एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद उस युवक के शव को एर्न्स की जगह टेंपो में लादकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव को खुले ही टेंपो पर रख दिया गया है और उसके ऊपर उस युवक की बाइक लाद दी गयी। यह तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे शेयर कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
इंटरनेट पर एक यूजर उत्कर्ष सिंह (उत्कर्षसिंह) ने जानकारी देते हुए लिखा “बेगुसराय के बलिया में 29 साल के एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस प्रशासन ने शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की जगह टेम्पो बुलाया। पहले डिजाइनरों को रखा गया और उसके ऊपर बाइक लाद दी।
जानकारी के अनुसार युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बलिया के भगतपुर पंचायत के वार्ड 10 के परवल टोला के मो अख्तर (मोहम्मद अख्तर) के 29 वर्षीय बेटे मो राकिब (मोहम्मद रकीब) के रूप में की गई। वह कहीं बाहर में कमाता था और लाकडाउन के बीच हाल में घर आया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बलिया अस्पताल लाकर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी।
मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह दो भाई था और बड़ा भाई दिव्यांग है। मृतक की पत्नी अख्तरी खातून (अख्तर खातून) की शिकायत पर आलमिकी दर्ज की गयी है।
Comments