ICSE Results 2020 CISCE 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, पर टॉपर्स लिस्ट की घोषणा नहीं
LIVE cisce.org, ICSE Results 2020 DECLARED: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा 10वीं (ICSE) और 12वीं कक्षा (ISC) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। CISCE ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि रिजल्ट दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा और बोर्ड ने रिजल्ट ठीक समय पर जारी कर दिया। इस बार ICSE में 99.33% बच्चे पास हुए हैं, जबकि ISC का पासिंग परसेंटेज 96.84% रहा है।
जिन छात्र-छात्राओं ने ये परीक्षाएं दी हैं वे अपना रिजल्ट काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर देख सकते हैं। हालांकि बता दें कि बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। इस बारे में बोर्ड से अभी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक ICSE 10वीं कक्षा में इस वर्ष 2 लाख 7902 बच्चे शामिल हुए थे। इनमें से 2 लाख 6525 बच्चे पास हुए हैं। इस हिसाब से इस बार ICSE 10वीं का रिजल्ट 99.33% रहा है।इसी तरह ISC 12वीं कक्षा में इस साल 88409 बच्चे शामिल हुए थे। इनमें से 85611 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। यानि 96.83% स्टूडेंट्स इस वर्ष पास हुए हैं।
बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट की लिंक पहले ही शेयर कर दी थी और अब इन्हें एक्टिव भी कर दिया गया है। बता दें कि इन बोर्ड परीक्षाओं में 2 लाख 80 हजार से ज्यादा बच्चे सम्मिलित हुए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के चलते बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की।बता दें कि इस बार CISCE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी प्रभावित हुई। मार्च में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया गया। शेष बची परीक्षाएं आयोजित ही नहीं हो पाई और CISCE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की शेष बची परीक्षाएं निरस्त कर दी। बोर्ड 1 से 14 जुलाई 2020 के बीच 10वीं और 12वीं के शेष बचे पेपर आयोजित करने वाला था। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते इन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया। इसकी जानकारी बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को देते हुए बताया कि इन कक्षा के बच्चों को शेष बचे विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिए जाएंगे और रिजल्ट तैयार किया गया।बोर्ड ने अपनी असेसमेंट स्कीम की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की। इस स्कीम के तहत बोर्ड द्वारा परीक्षा में विद्यार्थी के 3 सर्वश्रेष्ठ विषयों के अंक देखे गए। इसके अलावा 10वीं कक्षा के लिए सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट, सब्जेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क को देखा गया। वहीं 12वीं कक्षा के मामले में परसेंटेज सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट, परसेंटेज सब्जेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क देखा गया।अब बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं और इन रिजल्ट को काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट के करियर्स सेक्शन में देखा जा सकता है। CISCE से संबद्ध स्कूल के प्रिंसिपल अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से करियर पोर्टल पर जाकर अपने स्कूल के स्टूडेंट्स का रिजल्ट देख सकते हैं।
LIVE cisce.org, ICSE Results 2020 DECLARED: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- अपना रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी सबसे पहले काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं
- होम पेज पर विद्यार्थी अपनी कक्षा और कोर्स सिलेक्ट करें
- नए पेज पर विद्यार्थियों को यूआईडी नंबर और इंडेक्स नंबर सबमिट करना होगा
- सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले जाएगा
- यहां विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक करने के साथ ही रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकेंगे
LIVE cisce.org, ICSE Results 2020 DECLARED: पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
वर्ष 2019 में ICSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट 98.54% रहा था। मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहार बंसल ने 99.60% अंकों के साथ टॉप किया था। पिछले वर्ष लड़कियों का रिजल्ट 99.05% रहा था जबकि लड़कों का रिजल्ट 98.12% रहा था।
वहीं 2019 में ISC 12वीं में 96.52% स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें 97.84% लड़कियां पास हुई जबकि 95.40% प्रतिशत लड़के पास हुए थे। 12वीं में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल टॉप किया था। दूसरे स्थान पर 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ 16 स्टूडेंट्स थे। तीसरे स्थान पर 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ 36 स्टूडेंट्स थे।
Comments