निडर होकर जनता की सेवा करने वाले समाजसेवियों का किया सम्मान वरिष्ठ समाजसेवी कलाम कुरैशी सम्मानित



झांसी नियंत्रण जनता की सेवा में लगी गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड ने
 बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के प्रांगण मैं मुख्य अतिथि बाबूलाल तिवारी व यूथ ब्रिगेड के संस्थापक मकबूल सिद्दीकी की अध्यक्षता में करोना योद्धाओं का सम्मानित किया सम्मान जिसमें सर्व श्री मोहम्मद कलाम कुरेशी संस्थापक संदेश मानव समाज सेवी संस्था राजपाल अनस मकरानी गफ्फार कुरैशी अशोक अग्रवाल रेहान खान मुफ्ती इमरान नदवी रिजवाना गौरी श्रीमती अर्चना गुप्ता नसीर सुलेमानी कैलाश कुशवाह बंटी शर्मा नदीम अली हाशमी शीलू अब्बासी आदि को मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया उक्त समारोह में आयोजक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष इरशाद खान सभी सम्मानित साथियों का स्वागत किया संस्था के संस्थापक मकबूल सिद्दीकी ने कहा करो ना महामारी जैसी गंभीर बीमारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है वही ऐसी संस्थाएं गरीब मजलूम बेसहारा लोगों की मदद कर रही थी वास्तव में यह सम्मानित व्यक्ति सम्मान के लायक थे गुलाम गुलाम गौस खां यूथ  ब्रिगेड ऐसे करो ना योद्धाओं का सम्मान करती और आगे भी करती रहेगी इस दौरान आशू अली अकील खान इमरान खान फरीद जाफरी अरबाज खान कमलेश परिहार धीरज समीम इंतजार मेहंदी आदि उपस्थित रहे व आभार प्रदेश अध्यक्ष इरशाद खान व्यक्त  किया गया

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके