पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण का दावा, हमने बना ली कोरोना वायरस की दवाई
नई दिल्ली कोरोनावायरस जिसका दवा अबतक किसी देश को नहीं मिला है, उसपर अब पतंजलि योगपीठ ने बड़ा दावा किया है। पतंजलि का कहना है कि उन्होंने कोरोनावायरस की दवा बना ली है। यह दवा आयुर्वेदिक है, जिससे उन्होंने कई रोगियों को ठीक करने का दावा भी किया है।
पतंजलि की ओर से यह बात आचार्य बालकृष्ण ने की है। बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि ने कोरोना की दवा बनाई है। ठीक हुआ सैंकड़ों मरीजों का डेटा रखा गया है। उन्होंने बताया कि दवा का क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल का रिजल्ट भी आनेवाला है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि दवा लेनेवाले 80 प्रतिशत लोग ठीक हो गए।
पतंजलि ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है जब देश कोरोना की चपेट में है। शुक्रवार को देश में पहली बार चौबीस घंटे में विभाजित -19 संक्रमण के नए मामले में 10,000 के पार पहुंच गए। अबतक संक्रमण के कुल मामले में 2,97,535 हो गए हैं जबकि एक दिन में कुल सतर्क लोगों में से सबसे अधिक 396 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 8,498 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 10,956 नए मामले सामने आए।
भारत कोरोना इन्फ की लिस्ट में चौथे नंबर पर
- वर्ल्डोमीटर के मुताबिक कोरोनावायरस के मामलों के लिहाज से बृहस्पतिवार को भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया। हालांकि लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अब भी लोगों की तुलना में अधिक हो रही है। मंत्रालय ने बताया कि अब भी 1,41,842 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 1,47,194 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश गया है। एक अधिकारी ने बताया, "अब तक 49.47 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।" संक्रमण के कुल मामलों में संभावित विदेशी नागरिक भी शामिल हैं

Comments