रोहिणी.बीन स्टार वेलफेयर ट्रस्ट की संस्थापक संगीता तलवार का सराहनीय कार्य





रोहिणी में बीनस्टार वेल्फ़ेर ट्रस्ट एक ऐसी संस्था है जो गरीब लोगों के लिए पिछले दस साल से काम कर रही है बीनस्टार वेलफेयर ट्रस्ट की संस्थापक संगीता तलवार  व पल्लवी तलवार दोनों मिलकर  पार्क में या अपने घर में गरीब बच्चों को पढ़ाने उनको अच्छे संस्कार देने ,स्किल डवलपमेंट ,नृत्य ,गायन ,मेहंदी ,पार्लर की शिक्षा देना आदि काम कर रही है । गरीब बच्चों को इनकी प्रतिभा दिखाने के लिए अलग अलग कार्यक्रम में हिस्सा दिलाना फैशन शो की प्रैक्टिस व उसकी स्टेज दिलाना  जिन बच्चों को फ़िल्मी दुनिया में इंटरेस्ट है उनकी प्रतिभा दिखने का आयोजन कराना  इनको शिक्षा से सम्बंधित सामान मुहिया करना जैसे कि स्कूल बेग ,लंच बॉक्स ,पानी की बोतल , जमेटरी बॉक्स , पेन्सल ,पेन,रबर ,शार्पनर ,कापी ,किताबें , स्कूल ड्रेस आदि

 संगीता तलवार  एक अधिवक्ता भी है ।वो अपने इस गुण का इस्तेमाल गरीब ओरतो को इंसाफ़ दिलाने में करती है ।👏🏼ऐसे परिवार जिनकी बेटियों को ससुराल वालों ने मार दिया या प्रताड़ित किया उनके लिए दिन रात एक करके उनको इंसाफ़ दिलाया ओर अपराधी को जेल भिजवाया यह सब कुछ गरीबों के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करती है।
अभी कोरोना जैसी महामारी में भी ये संस्था काफ़ी काम कर रही है ।संगीता तलवार जी व उनकी टीम लगातार गरीब परिवारों की मदद के लिए मसीहा बनी हुई है ।अपनी व अपने परिवार की परवाह ना करते हुए इन परिवारों को खाना वितरण कराना, राशन की व्यवथा करना , कपड़े आदि की व्यवथा करना 

लोगों को जो भी ज़रूरत का सामान होता है वो गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों तक पहुँचा रही है जो इस महामारी में असहाय है 👌
दो सो परिवारों को उनके घर जाकर कपड़े धोने का सर्फ़ व ब्रेड भी पहुँचाई 👌

बीनस्टार वेल्फ़ेर ने विजय विहार दिल्ली की झुग्गियों में पाँच सो लोगों को साबुन व मास्क दिया ओर बच्चों को मास्क व बिस्किट बाँटे👌 सभी लोग बड़े खुश हुए ।इनके पास साबून व मास्क नही थे 👍सभी को करोना के बारे में बताया व उनको मास्क की उपयोगिता बताई ,साबुन से हाथ धोने के बारे में बताया🙏🏻इन लोगों को रोज़ बना हुआ खाना भी बाँटा जाता है 👌अब तक पाँच सो परिवारों को सूखे राशन की किट भी बाँटी गई है 👍
करीब पाँच सो लोगों को केले बाँटे 🙏🏻

इसके साथ साथ जनवरो का भी ध्यान रखा जा रहा है दिनेश जी के यहाँ से दूध लेकर कुत्तों व बिल्लियों को दूध पिलाना 🌺 गाय को रोटी व पालक खिलाना आदि 👍
पूरी कालोनी को सनिटाईज़ कराने का काम भी बीनस्टार संस्था ने किया 🙏🏻
मज़दूर दिवस पर दो सो परिवारों को चाए का सन जैसे चीनी दूध चाए पत्ति बाँटी 🙏🏻 व ब्रेड ओर सर्फ़ बाँटा🙏🏻
पर्यावरण को साफ़ सुथरा रखने का संदेश देते हुए 
पर्यावरण दिवस पर पोधे लगाए व कचोड़ी ,मास्क ,सेनीटाइज़र व फ़्रूटी बाँटी 👌
इसके साथ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का कम भी बीनस्टार संस्था लगातार कर रही है जिसमें पुलिस कर्मचारी ,डॉक्टर,सफ़ाई कर्मचारी , मलेरिया कर्मचारी , पेड़ कटाई कर्मचारी , जल बोर्ड  वगेरहा 🌺

धन्यवाद करती हूँ अपनी टीम की आशा , रमोती ,नक्षत्र ,पल्लवी तलवार ,शाहिद अनवार जी ,हितेश गम्भीर जी का जो मेरी संस्था में जी जैन से मेहनत कर रहे है 🙏 बीन स्टार वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता तलवार एक महिला होने के नाते अपने देश के लिए करोना जैसी बीमारी को हराने के लिए लड़ाई लड़ रही है संगीता तलवार ने अपनी टीम के साथ मिलकर हमें करोना को हराना है अपने देश से भगाना है प्रतिदिन गरीब परिवारों के लिए खाना राशन फ्रूट बिस्कुट जैसे कार्य करती रहती है इनका कहना है कि हमारे क्षेत्र में कोई भी गरीब भूखा ना रहे क्योंकि इस दुख की घड़ी में हम सभी लोग मिलकर लड़ाई लड़ेंगे तभी करोना जैसी बीमारी को भगा पाएंगे टाइम इंडिया के लिए रन सिंह चौधरी की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त