पेट्रोल के कपड़ा से आग लगा कर जान से मारने की कोशिश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र



 झांसी थाना शहर कोतवाली निवासी अलीगोल खिड़की बहार निवासी मोहम्मद शाहिद अंसारी पुत्र मोहम्मद सादिक अंसारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब शहर कोतवाल को शिकायती पत्र देते हुए बताया आफताब पुत्र अनवर अनवर बड़ागांव गेट  को 2 वर्ष पूर्व ₹60000 की पत्ती सोसाइटी शाहिद अंसारी ने इनके पास डाली थी 2 साल बीतने के बाद भी उक्त सोसाइटी का पैसा विपक्षियों ने नहीं दिया लॉकडाउन के चलते शाहिद को पैसों की सख्त जरूरत पड़ने लगी शाहिद ने आफताब ब उसके पिता अनवर से बार-बार पैसे मांगने व रिश्तेदारों से कहने पर इसी बात पर नाराज होकर दिनांक 11 जून 2020 को समय करीब 10: बजे रात  अनवर आफताब अपने तीन दोस्तों के साथ प्रार्थी के घर आ धमके और गंदी गंदी गालियां देने लगे यह तूने साले हमारी बेज्जती चार रिश्तेदारों में करा दी तुझे जान से मार देंगे जिंदा जलाने के उद्देश्य से गाड़ी पौछने के कपड़े को आफताब ने गाड़ी की पेट्रोल की टंकी खोलकर कपड़ा गिला कर आफताब उसके पिता ने आग लगाकर शाहिद के चेहरे पर फेंक दिया शाहिद अंसारी का चेहरे माथे  नाक आंख और हाथ बुरी तरह जल गया मोहल्ले में चीख-पुकार उठ गई मौका देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए शाहिद अंसारी ने अपनी जान माल की सुरक्षा करते हुए पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई कर पैसे वापस दिलाने आरोपियों को जेल भेजने की मांग की है शहर कोतवाल सुनील कुमार तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके