पत्रकारों को मिले मानदेय एवं पत्रकारों को धमकी देने पर हो तुरंत कार्यवाही.... प्रहलाद गौतम
झांसी पत्रकार जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुचाने का कार्य करता हैं एवं शासन प्रशासन के कार्यों को भी जनता को दिखाने का कार्य करता है लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया जिस पर जनता को एतबार होता है जब जनता सभी तरह से परेशान हो जाती है तब अपनी बात शासन प्रशासन एवं जनता तक पहुचाने के लिए मीडिया का सहारा लेती है
मीडिया कर्मी पत्रकार बन्धु बिना वेतन के 24 घंटे कार्य करते हैं वह दूसरों के लिए खुद दुश्मनी मोल लेता है ऐसे मे पत्रकार भ्रष्ट अधिकारियों के कोपभजन का शिकार हो जाता है
कई बार शासन प्रशासन के कुछ नुमाइंदे एवं अधिकारी मीडिया के बातों को दबाने के लिए पत्रकारों को धमकी तक दे देते हैं एवं झूठे मुकदमों मे फसाने का कार्य भी करते हैं ... ऐसे मे जनता को पत्रकारों का साथ देना चाहिए क्यूँ की पत्रकार जनता के भलाई के लिए ही दुश्मनी मोल लेता है
चुकीं पत्रकार शासन प्रशासन के Good Work को भी दिखाता है इसलिए शासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए और पत्रकारों को धमकी देने वालों पर तुरंत कार्यवाही करना चाहिए
आपने देखा होगा कि कोरोना काल मे जहाँ लोग लॉक डाउन मे थे वहीं पत्रकार अपने जान को जोखिम मे डाल कर कोरोना स्थल से न्यूज कवरेज कर के दिखा रहे थे मजबूर जरूरतमंदों की हकीकत जनता एवं शासन प्रशासन को दिखा रहे थे
ऐसे मे पत्रकारों के लिए सरकार ने क्या किया
सरकार से मेरा गुजारिश है कि पत्रकार का मानदेय निर्धारित करें

Comments