पत्रकारों को मिले मानदेय एवं पत्रकारों को धमकी देने पर हो तुरंत कार्यवाही.... प्रहलाद गौतम


झांसी पत्रकार जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुचाने का कार्य करता हैं एवं शासन प्रशासन के कार्यों को भी जनता को दिखाने का कार्य करता है लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया जिस पर जनता को एतबार होता है जब जनता सभी तरह से परेशान हो जाती है तब अपनी बात शासन प्रशासन एवं जनता तक पहुचाने के लिए मीडिया का सहारा लेती है 
मीडिया कर्मी पत्रकार बन्धु बिना वेतन के 24 घंटे कार्य करते हैं  वह दूसरों के लिए खुद दुश्मनी मोल लेता है ऐसे मे पत्रकार भ्रष्ट अधिकारियों के कोपभजन का शिकार हो जाता है
कई बार शासन प्रशासन के कुछ नुमाइंदे एवं अधिकारी मीडिया के बातों को दबाने के लिए पत्रकारों को धमकी तक दे देते हैं  एवं झूठे मुकदमों मे फसाने का कार्य भी करते हैं ... ऐसे मे जनता को पत्रकारों का साथ देना चाहिए क्यूँ की पत्रकार जनता के भलाई के लिए ही दुश्मनी मोल लेता है
चुकीं पत्रकार शासन प्रशासन के Good Work को भी दिखाता है इसलिए शासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए और पत्रकारों को धमकी देने वालों पर तुरंत कार्यवाही करना चाहिए
आपने देखा होगा कि कोरोना काल मे जहाँ लोग लॉक डाउन मे थे वहीं पत्रकार अपने जान को जोखिम मे डाल कर कोरोना स्थल से न्यूज कवरेज कर के दिखा रहे थे मजबूर जरूरतमंदों की हकीकत जनता एवं शासन प्रशासन को दिखा रहे थे
ऐसे मे पत्रकारों के लिए सरकार ने क्या किया
सरकार से मेरा गुजारिश है कि पत्रकार का मानदेय निर्धारित करें

Comments

Popular posts from this blog

पढ़िए कैसे किया जीटीटीसीआई फिजी दूतावास में होली पार्टी का आयोजन हमारी इस पूरी रिपोर्ट में

गुरु नानक पब्लिक स्कूल और वॉयस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस देखिए कैसे मनाया दिया सबसे अच्छा संदेश पढिये हमारी रिपोर्ट

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी विधानसभा में देखिए कैसे निकाली धन्यवाद और संकल्प रैली