सीपरी बाजार पुल के किसी एक खंभे पर भी वीर अब्दुल हमीद और गुलाम गौस खा साहब का भी चित्र बनाया जाए =महमूद खा



 राशिद खान  की रिपोर्ट 
 झांसी कांग्रेस कमेटी के वार्ड अध्यक्ष महमूद खा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि        झांसी शहर के सीपरी बाजार पुल जो वर्तमान में निर्माणधानी है इसके खंभों पर महान पुरुषों वीरगानाओ और अनेकों महान बिभूतियों के चित्र उकेरे गएे है बनाए गए हैं वीर अब्दुल हमीद की वीर गाथाओ से भी साहित्य भरा पड़ा है जिसने दुश्मनों के अनेको  टैंकों को तबाह क़र भारत का मस्तक ऊंचा कर दिया था ऐसे वीर का चित्र भी आने अन्य वीरों के साथ उकेरा जाना न्याय संगत होगा उन्होंने जिलाधिकारी से का है कि हम आपसे यह पुरजोर मांग करते हैं कि सिपरी बाजार पुल के किसी एक खंभे पर भी वीर अब्दुल हमीद और गुलाम गौस खा साहब अभी चित्र बनाया जाए कांग्रेस कमेटी आपकी आभारी रहेगी इस दौरान श्रीमती शाहिदा बेगम मुनीर अहमद आबिदा खान रशीद अंसारी रसीद कुरैशी शोएब खान मनीराम राजू आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

पढ़िए कैसे किया जीटीटीसीआई फिजी दूतावास में होली पार्टी का आयोजन हमारी इस पूरी रिपोर्ट में

गुरु नानक पब्लिक स्कूल और वॉयस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस देखिए कैसे मनाया दिया सबसे अच्छा संदेश पढिये हमारी रिपोर्ट

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी विधानसभा में देखिए कैसे निकाली धन्यवाद और संकल्प रैली