केजरीवाल-शाह की मीटिंग खत्म:घर-घर सर्वे,क्या खाश रहा मीटिंग में जानिए



दिल्ली में अगले कुछ दिनों में हर पोलिंग स्टेशन पर कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ में केंद्र दिल्ली को हॉस्पिटल बेड की समस्या से निपटने के लिए 500 रेलगाड़ी के डिब्बे उपलब्ध कराएगा, जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था होगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ रविवार को हुई मीटिंग के बाद यह घोषणाएं की गईं. अरविंद केजरीवाल ने इस मीटिंग के बेहद प्रोडक्टिव बताया और कहा कि इसमें कई अहम फैसले हुए हैं.

इस मीटिंग में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और राज्य आपदा प्रबंधन प्रशासन के सदस्य भी मौजूद रहे. मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई थी. इसमें दिल्ली की मौजूदा स्थिति का रिव्यू किया गया.

शाम पांच बजे मेयर्स के साथ मीटिंग
अमित शाह शाम पांच बजे एक और मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इसमें वे दिल्ली की नगर निगमों के मेयर्स के साथ मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल भी मौजूद रहेंगे.

बता दें दिल्ली में इस वक्त 36,000 से ज्यादा कंफर्म मामले आ चुके हैं, इनमें से 1200 लोगों की मौत हो चुकी है. लोग भी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार सोशल मीडिया और दूसरे तरीकों से सवाल उठा रहे हैं.

अनुमानों के मुताबिक जून के आखिर तक दिल्ली में एक लाख मामले हो चुके होंगे. वहीं 15 जुलाई तक यह आंकड़ा 2.5 लाख पहुंच चुका होगा. जुलाई के आखिर तक दिल्ली में पांच लाख कोरोना संक्रमण के मामले होने का अंदाजा है.

इन्हीं चीजों को ध्यान में रखकर केजरीवाल सरकार ने 10 से 49 की बेड क्षमता वाले सभी अस्पतालों को कोरोना नर्सिंग होम घोषित करने का ऐलान किया है. वहीं 50 बेड से ज्यादा क्षमता वाले अस्पतालों में बीस फीसदी सीट कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व की गई हैं.

बता दें महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली में ही कोरोना से सबसे बुरी मार पड़ी है.

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके