भारत को धर्मनिरपेक्ष के पर्दे तले मुस्लिम राष्ट्र बनाने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा - राणा रणधीर सिंह
भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी व अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय नेता एवं राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राणा रंधीर सिंह ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की भारत को धर्मनिरपेक्ष के पर्दे तले मुस्लिम राष्ट्र बनाने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है ! यह काम आजादी के समय से ही एक सुनियोजित साजिश के तहत कॉग्रेस पार्टी ने शुरू किया था ! जिसमें वोट के लालच मे समाजवाद की धारा से उत्पन्न तमाम राजनीतिक दलों के साथ देशभर के सभी वामपंथी पार्टी व अन्य क्षञिय दल भी शामिल हो गए ! आज भारत विनाशक धर्मनिरपेक्ष अभियान में दर्जनों प्रकार के जातिवादी, धार्मिक आतंकवाद संरक्षक, नक्सलियों के पोषक राजनीतिक दल एक साथ शामिल हो चूके हैं ! इन तमाम राजनीतिक दलों को देश संस्कृति ,भारतीय राष्ट्रवाद, हिन्दुत्व ,विकास की मजबूत योजनाओं और सवर्ण शक्ति से बहुत ज्यादा घृणा है ! ऐसे तमाम दलों का मूल मकसद केवल व केवल तत्काल की सत्ता शक्ति पाना व राष्ट्रीय लूटपाट में छुट हासिल करना ही है ! जातिवाद भ्रष्टाचार दंगा आगजनी हत्या और भारतीयता का विरोध ऐसे तमाम राजनीतिक दलों में रग रग बसा हुआ है ! चूंकि भारत को को छत विछत करने में इन सबको देशद्रोही धर्मनिरपेक्ष समाज का वोट आसानी से मिल जाता है !
भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय नेता राणा रंधीर सिंह ने आगे कहा की भारत को बचाने हेतू केवल एक ही रास्ता बचता है ! भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना ! अत: भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने हेतू भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी देशभर में समाज को जागृत
कर रहा है ! साथ ही समय समय पर राज्यों जिलों तहसील प्रखण्ड पंचायतों में भी हिन्दू जागरण याञा का कार्य किया जाएगा ! देशभर के सभी हिन्दुओं को भविष्य में सुरक्षित करने हेतू हम हिन्दू राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगें ! ताकि भारत भविष्य में भी बचा रहे !
कर रहा है ! साथ ही समय समय पर राज्यों जिलों तहसील प्रखण्ड पंचायतों में भी हिन्दू जागरण याञा का कार्य किया जाएगा ! देशभर के सभी हिन्दुओं को भविष्य में सुरक्षित करने हेतू हम हिन्दू राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगें ! ताकि भारत भविष्य में भी बचा रहे !
Comments