*झाँसी , AIMIM यूथ ने आमीष देवगन को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग
झाँसी के यूथ विधानसभा अध्यक्ष सलमान खान ने झाँसी के जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन जिसमें ये मांग की गई अमीश देवगन द्वारा *बादशाह ए हिंदुस्तान ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी* के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर पूरे हिंदुस्तान में तनाव का माहौल हो गया है Aimim यूथ कार्यकर्ताओं ने ये मांग की अमीश देवगन एंकरिंग से हटाया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए
ज्ञापन में मौजूद... *, मोहम्मद फुरकान यूथ जिला उपाध्यक्ष, रईस अहमद खान यूथ महानगर अध्यक्ष,यूथ विधानसभा अध्यक्ष सलमान खान, अख्तर राइन यूथ जिला सचिव, नफीस अहमद यूथ कोषाध्यक्ष,*
Comments