33 की उम्र में 32 बार रक्तदान कर महादानी बने हैदर

 

झांसी: हैदर अली ने आज 32 वी बार रक्तदान किया।हैदर बताते है कि उन्हें रक्तदान करना अच्छा लगता हैं।हैदर मिडिल क्लास परिवार से है तो गरीबो की पैसो से मदद नही कर सकते पर रक्तदान करके गरीबो की मदद करते रहते है।उसके बाद उनके परिवार वालो से जो दुआ मिलती है वह हमेशा काम आती है। ये एक नेक काम है इसमें सबको आगे बढ़ना चाहिए।लगातार रक्तदान करने से आपका सवास्थ्य भी ठीक रहता है।   हैदर अली बताते है उन्हें रक्तदान के लिए झांसी के DM सर्, CMS सर्, CMO, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन जी, शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ जी, डायरेक्टर समीर खान, राम बुंदेला, एक्टर, मॉडल ओर महान हस्तियों दारा शील्ड, मेडल ओर सर्टिफिकेट देकर समानित किया जा चुका है। 

झांसी के मेवाती पुरा में रहने वाले हैदर अली बताते है कि उन्होंने अपना मोबाइल नं सिविल अस्पताल, मेडिकल ओर समाजिक संस्थाओ में दे रखा है, जिसको भी ब्लड की जरूरत होती है तो हैदर बिना किसी जाति भेद भाव के रक्तदान करने पहुँच जाते है।रक्तदान करके हैदर कई लोगों की ज़िंदगी बचा चुके है।आज उन्हें जो मान सम्मान मिलता है वो अल्लाह भगवान,  पर भरोसा रखने और माँ बाप की इज़्ज़त करने से मिलता है।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके