फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला की कासगंज में हुई गिरफ्तारी 25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एक साथ कर रही थी फर्जी तरीके से नौकरी,
25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एक साथ कर रही थी फर्जी तरीके से नौकरी,
सुर्खियों में आने के बाद आज कासगंज बीएसए कार्यालय में आ रही थी, रेजा दे रही थी,
प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने आज ही उसे बर्खास्त करने के लिए फर्जी ग्रेड की जांच के आदेश दिए थे
बीएसए ऑफिस के गेट पर ही पुलिस ने फर्जी शिक्षिका को धर दबोचा,
बीएसए कासगंज अंजलि अग्रवाल ने की फर्जी शिक्षिका के गिता प्रशिक्षण होने की पुष्टि की
आरोपी की पहचान अनामिका सिंह के रूप में हुई है। लगभग डेढ़ साल पहले उसने शिक्षक की नौकरी के लिए मैनपुरी स्थित एक व्यक्ति-'राज 'को 5 लाख रुपये का भुगतान किया था। इसी तरह संभवत 24 अन्य अनामिका हैं, जिन्हें एक व्यक्तिगत नाम अनामिका शुक्ला की योग्यता के आधार पर नौकरी की, तलाशजारी

Comments